- कार्यकर्ताओं ने रोडजाम कर की कार्यवाही की मांग, पुलिसकर्मी को किया गया लाइन अटैच
देवास । शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आने वाले राजाराम नगर में लव जिहाद का मामला सामने आया। घटना का पता लगते ही हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं वहा पहुंचे व आरोपी अरमान को लेकर लड़की के परिजन के साथ कार्यवाही की मांग को लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचे। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के बताए अनुसार कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पर पहुंचे कार्यकर्ताओं के साथ वहां पर पदस्थ पुलिसकर्मी ASI अशोक द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार कर मारपीट की गई।
कार्यकर्ता ने बताया कि ASI द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर व कपड़े तक फाड़ दिए । ASI के अभद्र व्यवहार से नाराज होकर हिन्दू संगठन द्वारा रोड जाम कर दिया गया व नारेबाजी कर कार्यवाही की मांग की गई देखते ही देखते संगठन के पदाधिकारी व नेतागण भी थाने पहुँच गए व TI से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की गई। धीरे- धीरे विवाद बढ़ाता देख मौके पर DSP किरण शर्मा व CSP विवेक सिंह चौहान भी पहुंचे।
संगठन के कार्यकर्ता द्वारा आरोप लगाया गया कि ASI द्वारा न सिर्फ कार्यकर्ताओं बल्कि पत्रकार के साथ भी दुर्व्यवहार किया है एक तरफ यहाँ प्रत्येक हिन्दू कार्यकर्ता देश हित के लिए अपना सर्वत्र प्रदान कर देता है और फिर भी उस पर पुलिस द्वारा ऐसा व्यवहार किया जाता है तो व बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बाद में कार्यवाही करते हुए ASI अशोक को लाइन अटैक कर दिया गया व आरोपी अरमान के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई।
