मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम
भारत को जानो प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ विद्यालय रहा प्रथम
———————————–
देवास। भारत विकास परिषद देवास शाखा द्वारा स्थानीय तुकोजीराव पवार स्टेडियम मेें भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में भारत के विषय में प्रश्र पूछे गए। 13 स्कूलों के करीब 300 बच्चों ने पहले लिखित परीक्षा में भाग लिया। जिसमें से प्रथम एवं द्वितीय आने वो बच्चों की एक टीम बनती है जो शाखा स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेती है। 13 टीमों के मध्य प्रतियोगिता स्थल पर फिर से हुई लिखित परीक्षा में बेस्ट सात टीमें चुनी गई। इन 7 टीमों के मध्य मौखिक प्रतियोगिता हुई जिसमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की टीम प्रथम एवं सरस्वती शिशु मंदिर विजय नगर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। यह दोनों टीमें 29 अक्टोबर को नीमच में होने वाली प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता हिस्सा लेगी। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि पूरा कार्यक्रम परिषद के बच्चों के द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश खत्री एवं कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक जाधव थे। कार्यक्रम की जानकारी एवं स्वागत भाषण अध्यक्ष वृषाली आप्टे ने दिया। आभार सचिव रचना तलाटी ने माना। कार्यक्रम संयोजक निर्मला सुरेश डसानिया, प्रज्ञा आनंद अधिकारी एवं महिमा विशाल शर्मा थे। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख ऋषि सोनी ने दी