अनिलराज संग संगीता का बन सकता है राज योग

देवास। नगरीय चुनाव में भाजपा इस बार बुध्दिजीवियों और समाजसेवीयो को टिकट देने की भी बात कर रही है। ऐसे में सबसे सशक्त उम्मीदवार संगीता अनिलराज सिकरवार का नाम हो सकता है। दोनो पति पत्नी का साथ परछाईं वाला होता है। श्रीमती सिकरवार जहा सामाजिक महिला है, वही इनके पति सिकरवार देवास के जानेमाने पत्रकार, नोटरी, समाजसेवी, सहकारिता से भी जुड़े हुए है।
कोरोना के विपरीत समय मे यह हमेशा खड़े दिखाई दिए। आम लोगो के लिए भोजन , दवाइयों ओर अस्पताल में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था भी करवाई । राजपूत समाज के साथ कभी जैन समाज तो कभी ब्राह्मण तो कभी सिख समाज सेन समाज , मराठा समाज आदि सभी समाजों के कार्यक्रमो में अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करवाते है।

शहर में जब भी कोई विपरीत परिस्थिति आई तो इन्होने अपनी स्वयंसेवक वाली भूमिका निभाई। राष्ट्रवादी विचार धारा वाले अनिलराज सिकरवार की हमसफ़र टिकट मांग रही है तो निश्चित ही ये पूर्ण योग्य है। देखा जाए तो अनिलराज संग संगीता के राजयोग बन सकते है। इनके पति और परिवार की पृष्ठ भूमि के हिसाब से टिकट मिल गया तो यह अब तक कि सबसे बेहतर महापौर हो सकती है।

Post Author: Vijendra Upadhyay