– पाटीदार का एनडीए में चयन
देवास। शहर के गंगानगर निवासी वैभव पाटीदार का चयन एनडीए में हुआ है। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में देश में 211 वीं रेंक हासिल कर मेरिट सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। वैभव ने बताया कि पहले प्रयास में एसएसबी इंटरव्यू से बाहर हुए थे, लेकिन हार नहीं मानी। अपनी कमजोरियों पर कार्य करते हुए फिर से तैयारी की और सफलता हासिल की। मूल रूप से देवास जिले क हाटपीपल्या तहसील के ग्राम आमलाताज के रहने वाले वैभव शहर में गंगानगर कॉलोनी में रहते हैं। पिता त्रिलोक पाटीदार पेशे से एडवोकेट तो मां माया पाटीदार गृहिणी हैं। वहीं बड़ा भाई मुंबई में वकालत की पढ़ाई कर रहा है। वैभव ने 14 नवंबर 21 को एनडीए की लिखित परीक्षा दी और यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत भोपाल एसएसबी बोर्ड में 4 से 8अप्रैल तक विभिन्न राउंड क्लियर करते हुए एसएसबी बोर्ड द्वारा उसे रिकमेंड किया गया।
सफलता के लिए चाहिए फोकस
एनडीए क्रेक करने वाले वैभव ने बताया कि 11वीं एवं 12वीं के कॉन्सेप्ट क्लियर होना चाहिए और बेहतर रिसोर्स के लिए ऑनलाइन माध्यमों का चयन कर सकते हैं। केवल पढ़ाई ही नहीं, ओवरऑल पर्सनालिटी बेहतर करने पर फोकस हो, इसके लिए एक्स्ट्रा केरिकुलम एक्टिविटी और खेलकूद में भी समान रूप से एक्टिव होना अनिवार्य है। करंट अफेयर्स के लिए नियमित अंग्रेजी अखबार पढ़ें। वैभव का कहना है कि सफलता के लिए खुद पर भरोसा रखना चाहिए तथा परीक्षा के सफर का आनंद लेना चाहिए।