मोहन वर्मा – देवास टाईम्स कॉम
आये दिन अंधेरे में डूबा रहता है विकासनगर बालगढ़ एमआर रोड
————————————-
विकासनगर चौराहे से आगे बालगढ़ रोड पर आये दिन अंधेरा छाया रहता है और किसी दिन भी किसी बड़ी घटना के घटने से इनकार नही किया जा सकता । इस रोड पर दोनों और तेजी से रहवासी कालोनियां बस रही है सनसिटी,ढांचा भवन,रामचंद्र नगर,गौतम नगर,प्रेमनगर, जैसी कालोनियों के तथा लेबर कालोनी,बालगढ़,और नागदा,पालनगर के हज़ारों रहवासी इस रोड का उपयोग करते है ।
हज़ारों श्रमिक,स्कूल कॉलेज के छात्र,छात्राएं रात देर तक यहां से आते जाते है जिन्हें यहां अंधेरा होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है ।ऐसा भी नही है कि यहां स्ट्रीट लाइट नही है मगर बावजूद इसके आये दिन देर रात तक यहां अंधेरा देखा जा सकता है ।
जिम्मेदारों को चाहिए कि समय पर नियमित और निर्बाध विद्युत सेवाएं यहां बनाये जिससे किसी भी अनहोनी को टाला जा सके ।