रोटरी क्लब ने दही हांडी का आयोजन कर दिया टीम वर्क का संदेश

देवास। शहर की जाने मानी शिक्षण संस्था सीजी ट्यूटोरियल्स व रोटरी क्लब देवास ने जन्माष्टमी महोत्सव विद्यार्थियों को टीम बिल्डिंग स्किल को डिवेलप कराने के लिए दही हांडी का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अलग-अलग कक्षाओं के छात्र और छात्राओं की 15 विद्यार्थियों की एक टोली बनाई गई। हर एक टोली ने बारी बारी से पिरामिड बनाकर दही हांडी फोडऩे का प्रयास किया एवं इस दही हांडी महोत्सव को सभी विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। रोटरी क्लब सचिव आशीष गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थी समूह में कैसे कार्य करें और वह कार्य जो समूह में होता है उसके परिणाम कितने अच्छे रहते हैं यह सिखाने के लिए दही हांडी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया रोटरी क्लब व संस्था सीजी ट्यूटोरियल्स इस प्रकार के आयोजन वर्ष भर करता रहता है जिसमें विद्यार्थी समूह में कार्य करने व अन्य संस्कार सीखते हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay