– व्यवसायी नरेश सोनी ने मार्मिक सुसाइड नोट लिखकर लॉकर में रखा था
देवास। पिछले दिनों शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी नरेश सोनी ने ट्रेन से कटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी, किंतु उस दिन उसके जेब या आसपास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। लिहाजा पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की थी। इसी बीच करीब 20 दिन बाद मृतक के घर की अलमारी का जब लॉकर खोला गया तो उसमें एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें बड़े मार्मिक शब्दों ने नरेश ने लिखा है कि मम्मी हो सके तो मुझे माफ करना। आपके सन्नी ने जिंदगी में कभी हार नहीं मानी, पर आज हारा हुआ महसूस कर रहा हूं। अपनी जिंदगी से परेशान होकर मैं अपने जीवन का अंत कर रहा हूं। मम्मी अपना ध्यान रखना और मेरी पत्नी तथा बच्चों का भी ध्यान रखना। नरेश ने यह भी लिखा है कि मेरी मौत के ये लोग जिम्मेदार है और उसने 4 लोगों के नाम का जिक्र सुसाइड नोट में लिखा है। साथ ही लिखा है कि इन लोगों ने मुझ पर ब्याज पर ब्याज जोड़कर, गलत-सलत लिखा-पढ़ी लिखवाकर दस गुना रुपया वसूला है। यह मार्मिक सुसाइड नोट पुलिस ने नरेश के लॉकर से जब्त कर, इसकी हकीकत जानने के लिए जांच हेतु भेज दिया है। जांच उपरांत यदि सुसाइड नोट सत्य पाया जाता है अर्थात नरेश की राइटिंग का मिलान होता है, तो फिर पुलिस इसमें आगामी कार्यवाही करेगी और इस मामले में कई बड़े नाम सामने आएंगे।
घटना के करीब 20 दिन बाद मृतक के घर में रखी अलमारी के लॉकर से जो सुसाइड नोट मिला है, उसकी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।
महेंद्रसिंह परमार
टीआई, कोतवाली

