रेनेसां विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शोध कार्यशाला

-12 सितंबर से 19 सितंबर तक होगी कार्यशाला

इंदौर। प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय रेनेसां में शोध कार्य के विकास की दृष्टि से शोध कार्यशाला आयोजित होने जा रही है। यह कार्यशाला 12 सितंबर से 19 सितंबर तक होगी। राष्ट्रीय स्तर की इस कार्यशाला में इंदौर समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों से विद्यार्थी, अपने-अपने विषयों के विशेषज्ञ, अध्यापक शामिल होंगे। देश के नामी शोध विशेषज्ञ छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे और विषय की जानकारी देंगे। शोध विशेषज्ञों में एनआईटी अगरतला, एनआईटी मुंबई, मैनिट प्रयागराज समेत देश के प्रसिद्ध संस्थानों से विशेषज्ञ शामिल हैं।
सात दिवसीय इस कार्यशाला में हर दिन एक विशेषज्ञ का व्याख्यान होगा। ऑनलाइन माध्यम से 12 सितंबर को कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति स्वप्निल कोठारी करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर गीतिका की विशेष उपस्थिति रहेगी। पहले दिन मुनेश चंद्र त्रिवेदी और शोध विभाग की विभाध्यक्ष डॉक्टर मनीषा पांडे के व्याख्यान से कार्यशाला की शुरुआत होगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay