देवास। केंद्र सरकार जहा आधार कार्ड को बढ़ावा दे रही है वही दूसरी ओर इस पर काम करने वाले लोग व एजेंसी हमेशा लापरवाह ही रहते है।
स्टेशन रोड, शिवोम स्टेट के सामने आधार पंजीयन केंद्र कई बार बंद रहता है जिसमे लोग को हमेशा तकलीफ उठाना पड़ती है।
आज दोपहर 3 बजे भी यही आलम था लोग लाइन लगा कर कई घंटो खंडे रहे पर आधार पंजीयन नही खुला। वही अभी पटवारी के आवेदन के लिए लोगों को अपनी पूरी जानकारी पूरी करना जरूरी है ऐसे मे कई लोग पटवारी की परीक्षा से वंछित रह सकते है।इस पर अलाअफसर क्या कार्यवाही करती है वह देखने वाली बात है।