– प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही महिलाओं को पंद्रह सौ रुपये महीना और 500 रुपये में गैस सिलेंडर
देवास/ विधानसभा चुनाव तक यह साल प्रदेश के लिए पूरा चुनावी साल रहेगा। इसी के अंतर्गत शिवराज की लाडली बहना योजना के बाद यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो नारी सम्मान योजना लागू की जाएगी। जिसके अंतर्गत महिलाओं को पंद्रह 1500 सौ रुपये प्रति माह आर्थिक सहायता और 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा इस तरह से कांग्रेस सरकार महिलाओं को सालाना 18000 रुपये देगी दूसरी तरफ मौजूदा कीमतों पर हर सिलेंडर पर महिलाओं को 600 रुपये से अधिक की बचत होगी यानी सालाना लगभग 25000 हज़ार रुपये की बचत होगी।
इस योजना को शुरू करने हेतु प्रदेश सेवा दल के अध्यक्ष योगेश यादव कांग्रेस के जिला प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ग्रामीण अध्यक्ष अशोक पटेल कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया शहर जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों की उपस्थिति में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर योजना में भाग लेने हेतु एक फार्म लांच किया गया। जिसे कांग्रेस जनों द्वारा वार्ड स्तर पर महिलाओं से भरवा कर प्रदेश कांग्रेस को भेजे जाएंगे। जिससे जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी फार्म भरने वाली हर महिला को 15 सो रुपए महीने की आर्थिक सहायता दी जाएगी साथ ही खाना बनाने की गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की छूट दी जाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए योगेश यादव ने कहा कि महिलाओं के विषय में इस तरह की योजना लाने का संकल्प कमलनाथ जी जैसे दूर दृष्टि रखने वाले नेता ही कर सकते हैं हम आपको बताना चाहते हैं कि आज पूरे प्रदेश में नारी सम्मान योजना के फार्म भरना शुरू हो जाएंगे इस कार्य में कांग्रेस पार्टी के बूथ पदाधिकारी मंडलम और सेक्टर के पदाधिकारी ब्लॉक और विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी शामिल होंगे। फार्म भरने का काम घर घर जाकर कराया।