सहोदया ग्रुप द्वारा आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता सोनकच्छ में संपन्न हुई


देवास उज्जैन सहोदया ग्रुप से जुड़े 18 स्कूलों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता कक्षा 3 से 5 वर्ग समूह के लिए थी। सेन थॉम एकेडमी के आहान शिंदे, सौभाग्या उदेनिया एवं कार्तिक बड़ोदिया ने प्रतियोगिता में सृजनात्मक प्रदर्शन से शीर्ष स्थान प्राप्त किया। एक अन्य सीबीएसई हब लर्निंग के अंतर्गत सेन थॉम एकेडमी में टेबल टेनिस प्रतियोगिता संचालित की गई। हब के अंतर्गत पाँच स्कूलों में से फेथ फाऊंडेशन ग्लोबल स्कूल, सेन थॉम एकेडमी, ब्राइट स्टार सेंट्रल एकेडमी एवं प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में अनुराग जाट, ओम उपाध्याय, लवी चौहान, राजवीर प्रजापति,शैरिन कुरैशी, भूमि यादव, वान्या खान एवं सुहानी ऊंडासे ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विजय प्राप्त की।
सेन थॉम एकेडमी विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay