देवास। शहर में पहली बार यंग उद्यमी शिखर सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, एमएसएमई डिपार्टमेंट के अधिकारी, बैंक अधिकारी आदि उपस्थित थे। सम्मेलन में विक्रमसिंह पवार, वायु इंडिया इंदौर की संस्थापक डॉ. प्रियंका मोक्षमार, चाय सुट्टा बार के सह संस्थापक अनुभव दुबे, आई कॅरिअर बुक के लेखक, वीरेंद्र ग्रोवर, वैदिक साइंटिस्ट राकेश श्रीराम, प्रणय चौहान एवं आईडिया मेन के संस्थापक विजय निहाल चंदानी उपस्थित थे। इन सभी वक्ताओं ने अपने जीवन के अनुभव, असफलताएं, सफ़लता की कहानी उपस्थित श्रोताओं को बताई। कार्यक्रम में 175 विद्यालयीन छात्र छात्राओं, 80 कॉलेज विद्यार्थी के साथ 70 युवा व्यवसायीयों ने भाग लिया। जहाँ अलग-अलग सत्रों मे उन्हे व्यवसाय/उद्योग से जुड़े बिंदुओं पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। उक्त सम्मेलन का मुख्य उदेश्य युवाओं मे स्वाबलम्बन और स्वरोजगार की प्रेरणा देना था। कार्यक्रम प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक अलग-अलग सत्रों के माध्यम से संचालित हुआ।