– मतदान जागरूकता अभियान के अंर्तगत शपथ भी दिलाई
देवास। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज देवास और एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन की देवास रन 8 अक्टूबर 2023 को आयोजित हुई।
देवास रन को लेकर लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिला। जिसमे हर उम्र के 1500 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
देवास रन में प्रतिभागीयो में 5km, 10km, 21km की दौड़ लगाई। जीतने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरुस्कार दिए गए।
जुम्बा डांस पर झूमे प्रतिभागी –
देवास रन में 21KM , 11KM , 5KM की अलग -अलग दौड़ थी। जिसमे तीनो के समय अलग -अलग थे। इस बीच आरती माहेश्वरी द्वारा सभी प्रतिभागियों को जुम्बा डांस करवाया। जिसमे सभी आनंद के साथ जुम्बा डांस पर झूमे।
अतिथियों को स्वागत सत्कार किया –
देवास में रन में विशिष्ट अतिथि देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, डीएफओ प्रदीप मिश्रा, जीएम डीआईसी मंगल सिंह रायकवार, नगरनिगम उपायुक्त डॉ पुनीत शुक्ला रहे। मुख्य अतिथि में राजीव खंडेलवाल भाजपा जिलाध्यक्ष, देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी रहे। अतिथि में बेअर लॉकर से हितेश कवर, मुकेश मेहता, अमलतास यूनिवर्सिटी से डीन डॉ शरद वानखेड़े, आयशर से ज्ञानेंद्र दास, अमरसिंह बघेल, दैनिक भास्कर ग्रुप से प्रदीप उपाध्याय रहे। अतिथियों का स्वागत गिरीश मंगला, अशित गाँधी, राजीव लथ, प्रधुमन सिंह राठौर, सुधीर पंडित, अमिता मंगला, संजीव चौधरी ने किया। स्वागत भाषण एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अशोक खंडेलिया ने दिया।
यह रहे विजेता –
21 किलोमीटर ओपन फीमेल केटेगिरी में प्रथम – तनु गावटिया, द्वितीय – इशिता मालवीय, तृतीय- सोनम सिंह
21 किलोमीटर वेटेरन फीमेल केटेगिरी में प्रथम – द्रवीणा नाइक , द्वितीय -करुणा बोरकर
21 किलोमीटर ओपन मेल केटेगिरी में प्रथम – बंटू परमार, द्वितीय -धीरज मंडलोई , तृतीय- संदीप पुनिआ
21 किलोमीटर वेटेरन मेल केटेगिरी में प्रथम – मुकेश खंडेवाल , द्वितीय – चेताराम जी, तृतीय- हुकम सिंह
10 किलोमीटर ओपन फीमेल केटेगिरी में प्रथम – निकिता चिदार , द्वितीय – प्रीति खण्डेलवाल , तृतीय- पिंकी चिदार
10 किलोमीटर वेटेरन फीमेल केटेगिरी में प्रथम – प्राची चौबे , द्वितीय – मीना शर्मा, तृतीय- ज्योतसना दुबे
10 किलोमीटर ओपन मेल केटेगिरी में प्रथम – राजकुमार बागड़िया , द्वितीय – शिवनलाल अहिरवार, तृतीय- कमलेश राठौर
10 किलोमीटर वेटेरन मेल केटेगिरी में प्रथम – अनोखीलाल वर्मा , द्वितीय – विनीत चौरसे, तृतीय- रामफल शर्मा
स्वछता और मतदान जागरूकता की दिलवाई शपथ –
देवास रन में सभी शामिल हुए प्रतिभागी और उपस्थित सभी अतिथियों को सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति ने मतदान जागरूकता के अंर्तगत शपथ दिलवाई। वही देवास को स्वछ रखने की शपथ नगर निगम से अरुण तोमर ने दिलवाई। अरुण तोमर ने बताया की यह आयोजन जीरो वेस्ट रहा। आयोजन पूरा प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर निगम की टीम ने स्वछता को ध्यान में रखते हुए तुरंत साफ सफाई भी करवाई। साथ ही आयोजन में मेरी माटी मेरा देश के अंर्तगत सभी से दिल्ली जाने वाले कलश में चावल दान कर योगदान लिया।
देवास रन में इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान –
देवास रन में टेक्नीकल सपोर्ट के लिए एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन के अरुण अग्रवाल, विजय सोनी और मुबंई से आये कुमार अजवानी, राजीव लथ का सहयोग रहा । रुट मेप पर हाइडेशन पॉइंट के लिए इक्विटास बैक, बेअरलॉकर, एलआईसी, रोटरी क्लब, होटल अविरत, सीजी टूटोरियल्स और प्रतिभागियों के साथ पायलेटिंग हेतु साइकिलिस्ट हेमंत वर्मा, आशीष गुप्ता, अभिषेक लाठी, कृष्णपाल राठौर, स्वप्निल वर्मा का विशेष सहयोग रहा। साथ ही रुट मेप पर जितेंद्र गोस्वामी की हिन्द फोज ने मैदान संभाला था।
देवास रन के स्पांसर्स को किया सम्मानित –
देवास रन के समापन में मीडिया पार्टनर दैनिक भास्कर, प्रायोजक बेअरलॉकर, सह प्रायोजक अमलतास यूनिवर्सिटी, आईसीआईसी लोम्बार्ड, सहयोगी मोयरा सरिया, सीजी टूटोरियल्स, प्रेस्टीज, आयशर, वेलस्पन, यजत इवेंट्स को एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम का संचालन अमरजीत खनूजा ने किया। वही सभी अतिथियों, स्पांसर्स , प्रशासनिक टीम का आभार आशित गांधी ने माना। यह जानकारी विजेंद्र उपाध्याय ने दी।