देवास के प्रसिद्ध विद्यालय विंध्याचल अकादमी में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन हुआ ।प्रदर्शनी के अंतर्गत कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं में भाग लिया। अपने इनोवेटिव आइडिया को लेकर कई प्रकार के चलित मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में फेथ फाउंडेशन की अकादमिक डायरेक्टर डॉक्टर एस. परिमला श्रीनिवास तथा मुख्य अतिथि के रूप में सी.एम. राइस स्कूल के प्रिंसिपल श्री देवेंद्र जी बंसल* उपस्थित थे। इस अवसर पर देवास शहर के कुछ प्रमुख विद्यालयों के प्राचार्यों की गरिमापूर्ण उपस्थिति भी रही।
विद्यालय संचालक दिनेश गुप्ता ने सभी पधारे गणमान्य महानुभावों का स्वागत किया तथा कहा कि हमारे लिए प्रत्येक विद्यार्थी का विकास सर्वोपरि है । संस्था की प्राचार्या मानसी दिघे ने अपने उद्बोधन में विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा जीवन में इसकी उपयोगिता के बिंदुओं से अवगत कराया। विशेष अतिथि ने डॉक्टर एस. परिमला ने विज्ञान प्रदर्शनी की सराहना करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा वर्तमान शिक्षा नीति के अनेक पहलुओं को बताते हुए एक्सपीरियंशियल लर्निंग को महत्वपूर्ण बताया, करके सीखने की पद्धति से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है तथा इसी नीति पर चलते हुए देश के भावी कर्णधारों का व्यक्तित्व निर्माण संभव है, इस पर बल दिया । मुख्य अतिथि देवेंद्र बंसल ने भी नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला। प्रदर्शनी के साथ-साथ अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परिणामों पर चर्चा हेतु (P.T.Meeting) अभिभावक-शिक्षक मीटिंग का भी आयोजन था। प्रदर्शनी के आकर्षण बिंदुओं में इलेक्ट्रॉनिक मॉडलों में रोबोट- सेक्शन में फोरस्ट्रोक इंजन ,सोलर कार, ऑटोमेटिक टोल बूथ , अलार्म सिस्टम ,3D लेयर पार्किंग सिस्टम , रोबोट द्वारा संचालित ऑपरेशन थिएटर तथा नेचुरल-सेक्शन में हर्बल मेडिसिन ,बीएमआई काउंटर, फिटनेस टेस्ट, खाद्य पदार्थों में मिलावट परीक्षण ,नेचुरल हर्बल केयर आदि थे ।
इस अवसर पर अन्य विद्यालय से आए छात्र-छात्राओं में भी विद्यार्थियों की सराहना की तथा लगभग 2000 अभिभावकों द्वारा एवं अन्य लोगों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवम इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। छात्रों की सृजनात्मक को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं की छात्राएं- शिवानी सक्सेना तथा जपलीन कौर मक्कड़ ने किया । विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल अमृता कानूनगो ने सभी का आभार व्यक्त किया।