– डीएवीवी इंदौर में आयोजित एसएफए चैंपियनशिप में भोपाल रोड स्थित, सेन थॉम एकेडमी ने एथलेटिक स्पर्धाओं में दूसरा स्थान हासिल किया
इंदौर में विभिन्न स्थानों पर हो रही एसएफए चैंपियनशिप के एथलेटिक प्रतियोगिता के परिणामों में सेन थॉम एकेडमी ने 6 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक और 6 कांस्य पदक के साथ कुल 45 के स्कोर के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। स्वर्ण पदक विजेता स्टार कलाकार अर्नव खातीमारे, हर्ष कुमार, गर्विता देशमुख, श्रेयांश ठाकुर, जे. मेडिसन, नैतिक पटेल हैं। रजत पदक जीतने वाली चैंपियन वरीशा मालवीय, राधिका भाटी और कृतिक चौधरी हैं। कांस्य पदक विजेताओं में सृष्टि देवड़ा, संस्कृति पवार, हर्षिता पटेल, आदर्श मंडलोई, अर्नव शर्मा और मनीषा गोयल हैं।
एथलेटिक प्रतियोगिता में इंदौर, देवास, उज्जैन और महू के विभिन्न स्कूलों ने हिस्सा लिया। प्रथम स्थान सेंट अर्नोल्ड्स हायर सेकेंडरी स्कूल, इंदौर 63 अंकों के साथ विजयी रही ,दूसरे स्थान पर सेन थॉम एकेडमी 45 अंकों से, एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल 37 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। सेन थॉम एकेडमी के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से विजय प्राप्त की। प्रबंधन, प्राचार्य और स्टाफ ने सभी खिलाड़ियों और उनके कोच श्री सौरव विश्वकर्मा को शुभकामनाएंँ दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Regards-