देवास। राजस्थान में खेल कराटे लीग (केकेएल) के दूसरे सीजन का आयोजन सवाई मानसिह इंडोर स्टेडियम जयपुर में किया गया। चेम्पियनशिप में देश के 18 राज्य से लगभग 3000 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में देवास किंडर हाई सेकेंडरी स्कूल के 9 साल के चिरायु मोदी व 10 साल के विहान खान ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। किंडर स्कूल के 6 स्टूडेंट ने भाग लेकर 2 गोल्ड 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते तथा कोच कृष्णा यादव को बेस्ट कोच की ट्रॉफी दी गई। इनकी उपलब्धि पर किंडर परिवार ने बधाई देतेे हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।