सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के विद्यार्थिियों ने पुलिस शस्त्रागार का किया भ्रमण

देवास/ सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास के विद्यार्थिियों एवं एन.सी.सी. केडेट्स के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने पुलिस लाईन देवास स्थित पुलिस शस्त्रागार का भ्रमण किया।
उक्त कार्यक्रम में देवास पुलिस के शस्त्रागार के प्रधान आरक्षक सुनील परमार एवं आरक्षक अजय वर्मा द्वारा पुलिस विभाग की विभिन्न कार्यवाहियों में उपयोग में आने वाले शस्त्रों की विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं पुलिस विभाग द्वारा उपयोग में ली जाने वाली पहली रायफल से लेकर वर्तमान में उपयोग की जाने वाली इन्सास रायफल का प्रदर्षन किया व दंगों में भीड़ को हटाने के लिये आंसुगैस के कारतूस एवं ग्रेनेड का प्रदर्शन कर विस्तृत जानकारी प्रदान की जिसे सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहित होकर समझा।
इस पूरे भ्रमण कार्यक्रम में उपपुलिस अधीक्षक एच.एन. बॉथम एवं रक्षित निरीक्षक रंजीत ठाकुर का विषेश सहयोग रहा।

Post Author: Vijendra Upadhyay