ऑल इंडिया चैंपियनशिप में पँखुड़ी राठौड़ ने जीता स्वर्ण पदक


देवास। विगत दिनों 7 से 8 अक्टूबर 2023 को मोहाली,पंजाब में ऑल इंडिया रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई। चैंपियनशिप में पूरे भारत वर्ष के कई प्रदेशों से आये खिलाड़ियों ने भाग लिया।देवास की होनहार स्पीड स्केटिंग खिलाड़ी पँखुड़ी राठौड़ ने भी चैम्पियनशिप में भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया। पँखुड़ी ने अपनी एज केटेगरी में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त कर देवास का नाम पूरे भारत मे रोशन किया है।चैंपियनशिप में देवराज सांगते और रश्मि ठाकुर देवास कोच के रूप में मौजूद रहे। पँखुड़ी पत्रकार व अधिवक्ता चेतन राठौड़ की सुपुत्री है पँखुड़ी लगातार अपने खेल को निखारते हुए आगे बढ़ रही है। पँखुड़ी कि इस उपलब्धि पर देवास के मीडिया जगत,जनप्रतिनिधि गण,विभिन्न खेल संगठनों सहित खिलाड़ियों व समाजिक संस्थान ने अपनी बधाई प्रेषित की है।

Post Author: Vijendra Upadhyay