सेन थॉम एकेडमी के खिलाड़ियों ने चंडीगढ़ में जीता स्वर्ण पदक


– इंदौर शतरंज प्रतियोगिता में भी जीता पदक

चंडीगढ़ में आयोजित स्पीड स्केटिंग ओपन नेशनल प्रतियोगिता‌ में 6 राज्यों मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा तथा आंध्र प्रदेश के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में‌ भोपाल रोड स्थित सेन थॉम एकेडमी के खिलाड़ियों में (500 मीटर) 17 वर्ष तक के आयु समूह में चिराग राणे , (1000 मीटर) 12 वर्ष तक के आयु समूह में राघव काले ने स्वर्ण पदक, (500 मीटर) 17 वर्ष तक के आयु समूह में सोमराज परिहार को रजत पदक , (500 मीटर) 14 वर्ष तक के आयु समूह में राम जायसवाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता थाईलैंड के लिए भी चयनित हुए।

इंदौर में भी आयोजित एसएफ ए प्ले द्वारा अभय प्रशाल बॉस्केटबॉल परिसर में शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें इंदौर, देवास एवं महू शहर के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सेन‌ थॉम एकेडमी की बालिका अदिति कौशल ने 15 वर्ष के आयु समूह में रजत पदक प्राप्त किया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक, प्राचार्य एवं शिक्षकों ने सभी खिलाड़ियों एवं उनके कोच को बधाई दी ।

Post Author: Vijendra Upadhyay