– कलेक्टर श्री गुप्ता ने नवरात्रि के पहले दिन माताजी टेकरी पर की पूजा अर्चना
देवास। देवास ही नही पूरे भारत की प्रसिद्ध माता टेकरी पर मां चामुंडा, मां तुलजा भवानी के मंदिर में हर वर्ष नवरात्रि में लाखों भक्त दर्शन को आते हैं। इस वर्ष भी नवरात्रि के पहले दिन देर रात से ही भक्तों ने दर्शन के लिए आना शुरू कर दिया था। ब्रह्म मुहूर्त में सुबह आरती के समय काफी संख्या में भक्तगण मौजूद थे। शहर ही नही उज्जैन, इंदौर,भोपाल, शाजापुर, धार आदि शहरों से श्रद्धालु जन माता के दर्शन के लिए देवास आये। भक्तगणों ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर कोई घुटने के बल तो कोई दंडवत प्रणाम करके माता टेकरी पर ऊपर गया। माता सभी की मनोकामना पूरी करती है। माता टेकरी पर नो दिन विशेष पूजा अर्चना होती है।
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने नवरात्रि के पहले दिन माताजी की टेकरी पहुंचकर मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा की पूजा अर्चना की तथा मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा से जिले की सुख-समृद्धि की कामना की। कलेक्टर श्री गुप्ता ने नवरात्रि पर टेकरी पर की गई व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को माताजी की टेकरी पर व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीएम देवास बिहारी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।