कन्या महाविद्यालय को मिले बस की सुविधा- नैक पीयर टीम


देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास की छात्राओं के आवागमन के लिए महाविद्यालय देवास को बस की सुविधा मिलनी चाहिए,यह सुझाव नैक पीयर टीम के चेयरपर्सन डॉ. रमेशकुमार द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के उज्जैन संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. एच. एल. अनिजवाल एवं महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष मनोरमा सोलंकी के समक्ष लंच ऑन मीटिंग में प्रस्तुत किया गया। जिस पर अतिरिक्त संचालक द्वारा जनभागीदारी अध्यक्ष को अनुबंध आधार पर बस के संचालन का अनुरोध किया गया। द्वितीय दिवस के नैक पीयर टीम दौरे के दिन आज लंच पर मीटिंग आयोजित की गई थी। जिसमे नैक पीयर टीम की कॉर्डिनेटर डॉ.मोनिका जैन, मैंबर डॉ.गोपालकृष्ण एस.भट,अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा जनभागीदारी अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य एवं जनभागीदारी समिति के सचिव डॉ.भारतसिंह गोयल,प्रभारी प्राध्यापक डॉ.जी.डी.सोनी,वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.वंदना मिश्रा, आइक्यूएसी की कॉर्डिनेटर प्रो.दीपनविता गांगुली, स्टेट नैक फेसिलेटर डॉ.हरीश व्यास, आईक्यूएसी मेंबर डॉ. लोकेश जारवाल उपस्थित थे।
इसके पूर्व महाविद्यालय जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष मनोरमा सोलंकी ने नैक पीयर टीम के चेयरपर्सन डॉ. रमेश कुमार का गुलदस्ते से स्वागत किया गया। टीम की कॉर्डिनेटर डॉ.मोनिका जैन का स्वागत आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर प्रो.दीपनविता गांगुली द्वारा एवम टीम के मेंबर डॉ.गोपालकृष्ण एस. भट का स्वागत जनभागीदारी समिति प्रभारी प्रध्यापक डॉ.जी.डी.सोनी द्वारा किया गया। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ.एच.एल. अनिजवाल का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.भारतसिंह गोयल द्वारा किया गया। एन.एस.एस. की स्वयंसेवक छात्राओं द्वारा भारतीय परम्परा अनुसार तिलक लगाकर ,रा.से.यो. करतल ध्वनि एवम पुष्पवर्षा कर के अतिथियों का स्वागत किया गया। लंच के उपरांत पीयर टीम द्वारा रिपोर्ट राइटिंग का कार्य संपादित हुआ।इसके पश्चात एग्जिट मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। पीयर टीम के चेयरपर्सन ने महाविद्यालय की भविष्य की योजना बनाने का सुझाव दिया गया उनके द्वारा प्राचार्य को पीयर टीम रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत की गई। टीम के अन्य सदस्यों ने भी एग्जिट मीटिंग को संबोधित किया।
संचालन प्रो.कविता देशमुख ने किया और आभार प्रदर्शन प्रो. प्रीति तगाया ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय एलुमिनाई एसोसिएशन की अध्यक्ष आमेला खान द्वारा टीम के सदस्यों को उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट की।मीटिंग में डॉ.अनिता भाना, डॉ. उज्ज्वला बाबर,प्रो. चारुशीला भोंसले, डॉ.वर्षा जायसवाल सहित सभी प्राध्यापक एवम कर्मचारी उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay