सेन थॉम एकेडमी को शहर का सर्वश्रेष्ठ स्कूल किया घोषित

देवास/ नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में एजुकेशन वर्ल्ड की इंडिया स्कूल रैंकिंग 2023-24 द्वारा भोपाल रोड देवास स्थित सेन थॉम एकेडमी को शहर में सर्वश्रेष्ठ स्कूल (रैंक नंबर 1) चुना गया है। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए जाना जाने वाला यह स्कूल विद्यार्थियों को लगभग 15 विभिन्न गतिविधियों में कुशल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर देकर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के समग्र विकास पर ध्यान देता है। स्कूल नियमित रूप से अंतर-स्कूल प्रतियोगिताओं और खेल आयोजनों में भी अग्रसर रहता है। पुरस्कृत संस्था अपने छात्रों को प्रतिभाशाली विद्यार्थी एवं सजग नागरिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर प्रबंधन ने स्टाफ सदस्यों और सभी छात्रों को बधाई दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay