पहल 2017 एक नई सोच नया जरीया

मनोज शुक्ला
भौंरासा निप्र – पुलिस द्वारा पुलिस जन संवाद के कार्यक्रम पुरे प्रदेश भर में आयोजित किये जा रहे है जिसमें पुलिस अफसरो द्वारा सभी स्कुलो व सामाजिक संस्थाओं में जाकर बच्चो बड़ो महिलाओं को पुलिस अवेरनेस के लिए सजग किया जा रहा है। सभी तरह की जानकारीयाॅ आमजन तक पहुचाॅने के लिए कई तरह के कार्यक्रम व प्रयास किये जा रहे है । इसी कड़ी में देवास पुलिस कप्तान द्वारा पहल 2017 के नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसका भौंरासा थाना अर्तंगत नेवरी फाटा स्थीत मर्हषि कानवेन्ट स्कुल में एक गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें देवास पुलिस कप्तान अंशुमानसिंह मुख्य अतिथि के रूप में मोजुद रहे इनके साथ, विशेष अतिथि, विजयशंकर द्विवेदी एस. डी. ओ.पी. सोनकच्छ, डाॅ. एसपीएस राणा, डाॅ. सिमा सोनी, मांगीलालजी गुर्जर, भौंरासा थाना प्रभारी योगेन्द्रसिंह यादव, स्कुल प्रबंधक मनिष चैधरी, अर्जुन गुर्जर आदी रहे कार्यक्रम का संचालन स्कुल के नन्ही नन्ही बच्चीयो द्वारा कविताओं के माध्यम बखुबी किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों व बच्चो को तिलक लगाकर माॅ सरस्वती के दिप पर माल्यापर्ण कर दिप प्रज्जवलीत कर किया गया कार्यक्रम में मुख्य तौर पर बच्चो द्वारा पुलिस हेल्प लाईन नंबरो कि जानकारी नाटक के माध्यम से दि गई व ट्राफिस कि भी जानकारी अनोखे प्रकार से बच्चो को दि गई हिन्दु, मुस्लिम एकता पर भी ड्रामा दिखाया गया साथ ही राष्ट्रगितो पर भी प्रस्तुतीया दि गई ।
पुलिस कप्तान ने अपने उद्धबोधन में बच्चो को कई तरह कि जानकारीयाॅ दि व बच्चो के इन कार्यक्रमो के बाद कहा कि मे जो आपको सिखाने आया था वह आपने बखुबी निभाया है मुझे आपको इन चिजो को अब सिखाने कि जरूरत नही लेकिन जो आपने अभि नाटक के माध्यम से दिखाया है उसे अपनी जिंदगी में ईमानदारी से निभाना भी है बच्चो से कई तरह के सवाल किये गये जिनका बच्चो द्वारा बखुबी जवाब दिया गया सही जवाब देने वाले सभी बच्चो को प्रमाण पत्र दिया गया । अतिथियों को स्कुल कि और से स्मृति चिन्ह स्वरूप पहल 2017 स्लोगन की एक तस्वीर प्रदान कि गई । कार्यक्रम का आभार स्कुल प्रिंसिपल प्रकाश राठौर ने माना ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply