देवास। सदगुरु हौंडा ने ग्राहको की सुविधा हेतु अपने नवीनतम शोरूम का गंगा नगर, इंदौर रोड पर 3 दिसम्बर, रविवार को शुभारम्भ किया। यहाँ भी वह सब सुविधाए उपलब्ध रहेगी जो अपनी मुख्य शाखा मीना बाज़ार, मक्सी रोड पर उपलब्ध हे। शुभारम्भ अवसर पर सदगुरु परिवार के सभी सदस्य और मित्रगण मोजूद थे।
संचालक श्री प्रतिक मोहरी ने बताया की ग्राहकों की विशेष मांग और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है। यहाँ सभी सुविधाएँ सेल्स,सर्विस एवम स्पेयर उपलब्ध रहेगी। हौंडा के अत्याधुनिक वर्कशॉप में हौंडा द्वारा प्रशिक्षित टेक्निशन अपनी सेवाएँ देंगे।
इसी अवसर पर हौंडा के बहुप्रतीक्षित स्कूटर ग्राजीआ (GRAZIA ) का लांच हुआ 125 सी सी का यह स्कूटर अपनी श्रेणी में सबसे स्टाइलिश और अभिनव है। LED युक्त हेड लैंप , ब्लैक एलाय व्हील के साथ कॉम्बी ब्रेक सिस्टम,ट्यूब लेस टायर , मोबाइल चार्जिंग सुविधा और नए ज़माने की डिज़ाइन युवाओं ग्राहकों को अपना दीवाना बना रही है। ग्राजीआ (GRAZIA ) के प्रथम ग्राहक श्री राजा ने बताया की मुझे होंडा उत्पाद की विश्वस्तरीय गुणवत्ता और सदगुरु होंडा की आफ्टर सेल्स सर्विस से हमेशा उम्मीद से ज्यादा ही मिला है इसलिए में यहाँ से जुड़ा हुआ हूँ।
इस अवसर सदगुरु हौंडा के मैनेजर तपन चौधरी ने उपस्थित सभी सम्मानीय ग्राहकों और शुभचिंतको का आभार मना।