श्री कृ प महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न हुई

श्री कृ प महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक अध्यक्ष मनीष पारीक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें समिति के सदस्य श्री राधेश्याम जी सोनी, गणेश जी काबरा विशाल जी अग्रवाल ने महाविद्यालय को एक एक कम्प्यूटर डेक्स टॉप देने की घोषणा की एवं सदस्य अरविन्द जी महाजन ने पिने के पानी की टँकी देने की घोषणा की एवम अन्य सदस्यों में प्रमुख रूप से अनिल जी सिकरवार, जीवन सिह जी ठाकुर, सुरेंद्र जी राठौर, महेश मीठे,विजय बाथम,श्रीमती उषा जी पुराणिक, लोकेंद्र शुक्ला एवम समिति के सचिव प्राचार्य एवम प्रभारी आर के मराठा, संग्राम साठे संजय घार्गे, दीपक श्रीवास उपस्थित थे

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply