गाय को लात मारने वाले डॉक्टर जुबेर शाह के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज

गाय को लात मारने वाले डॉक्टर जुबेर शाह के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज

बागली। कमलापुर के शासकीय अस्पताल के डॉक्टर जुबेर शाह के खिलाफ कमलापुर में लक्ष्मीकांत मंदिर के सामने गाय को लात मारने के मामले में कमलापुर के लोग आक्रोशित होकर पुलिस चौकी कमलापुर में पहुंचे और वहां उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर थाना प्रभारी अजय गुर्जर को ज्ञापन दिया।
ग्राम वासियों ने बताया कि 16 सितंबर की रात्रि में लक्ष्मीकांत मंदिर के पास डा जुबेर शाह अपनी लाल रंग की कार् से आया और समीप बैठी गाय को लात मारी। मंदिर के समीप उपस्थित लोगों ने डॉक्टर को रोका तो उन्होंने ग्राम वासियों को मंदिर के सामने गंदी-गंदी गालियां दी और कहा कि गाय तुम्हारी माता है हमारी नहीं। ग्रामीणों द्वारा रोकने पर गाली गलौज करते वहां से चला गया। ग्रामवासी अशोक राठौड़ पुष्पेंद्र राजपूत, ललित चौहान, राजेश बानीवाल शुभम गोस्वामी आदि ने चौकी पर जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस द्वारा धारा 296 बीएन एस एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। खबर लिखे जाने तक गाय को लात मारने वाला आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं हुई है।अभिभाषक संघ के अध्यक्ष महेंद्र पाटीदार पूर्व अध्यक्ष मुकेश गुर्जर एम वरिष्ठ अभिभाषक प्रवीण चौधरी ने कहा है की गौ माता को आहत करने वाले डॉक्टर की ओर से कोई भी पैरवी नहीं करेंगे। कमलापुर के पुष्पेंद्र राजपूत, लाखन प्रजापत, श्याम दरबार, ललित चौहान, अंकुर क़ानूनगो, राजेश बानीवाल, अशोक राठौड़ एडवोकेट, शुभम गोस्वामी आदि ने गोमाता को आहत करने वाले जुबेर को तत्काल निलंबित करने की मांग की है।

Post Author: Vijendra Upadhyay