देवास के 15 साइकिलिस्ट एवं रनर ने किया आय रन मैन चैलेंज पूर्ण

देवास के 15 साइकिलिस्ट एवं रनर ने किया आय रन मैन चैलेंज पूर्ण

देवास। आय रन मैन द्वारा आयोजित चैलेंज को, पूर्ण करने पर स्थानीय खेड़ापति इंटरनेशनल होटल में सभी फिनिशर को मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह खनूजा तथा विशेष अतिथि अजय पंडित द्वारा मेडल प्रदान किए गए। देवास साइकलिंग क्लब के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने बताया कि यह चैलेंज तीन कैटेगरी में आयोजित किया जाता है रनिंग, साइकिलिंग व रनिंग और साइकलिंग दोनों में आयोजित किया जाता है, इसमें पार्टिसिपेंट को अलग-अलग टारगेट पूर्ण करना होता है। कैटेगरी ए मे यह चैलेंज प्रद्युम्न सिंह राठौड़, हेमंत वर्मा ,विमल बाजपेई, स्वप्निल वर्मा ने पूर्ण किया, तथा बी कैटेगरी में डॉक्टर राहुल राठौर,विनोद पटेल ,योगेश पांडे ,धर्मेंद्र मालवीय ,सचिन शर्मा ,शुभम ठाकुर ,आरती ,क्रिश दुबे ,अंशिका पटेल ,भूमिका परमार ,पंकज सिसोदिया ने भी अपने मेडल प्राप्त किए। अतिथि द्वारा सभी फिनिशर एवं बच्चों को आगे भी इस प्रकार की इवेंट में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही फिटनेस लवर्स ग्रुप के प्रद्युम्न सिंह राठौड़ द्वारा आगामी देवास में होने वाली मैराथन की जानकारी प्रदान की । अंत में आभार आय रन मैन के विनोद पटेल ने माना।

 

Post Author: Vijendra Upadhyay