देवास रन में दौड़ेगा देवास, रजिस्ट्रेशन होगे ऑनलाइन

देवास रन में दौड़ेगा देवास, रजिस्ट्रेशन होगे ऑनलाइ

 

देवास/ एसोसिएशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज देवास और एकेडमी ऑफ़ इंदौर मैराथन मिलकर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देवास रन करने जा रहा है।
देवास रन का इस वर्ष पांचवा एडिशन है।
यह दौड़ 24 नवंबर को आयोजित होगी। यह दौड़ 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर की होगी। यह दौड़ इंडस्ट्रीज पार्क से शुरू होगी।
प्रतिभागीयो को https://indoremarathon.in/dewasrun2024 पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। हिस्सा लेने वाले प्रतिभागीयो को प्रबंधन द्वारा मेडल, बिब, ई -सर्टिफिकेट, टीशर्ट, रिफ्रेशमेंट वही 10 और 21 किलोमीटर वाले प्रतिभागीयो को टाइमिंग चिप भी दी जाएगी। देवास रन में दैनिक भास्कर मीडिया पार्टनर है, वही स्पॉन्सर अमलतास यूनिवर्सिटी, अमलतास अस्पताल है, टाइटल स्पॉन्सर बेअर लॉकर को स्पॉन्सर आईसीआईसी लोबर्ड सहयोगी सेन थॉम एकेडमी, मोयरा, नारायणा स्कूल, आयशर, प्रेस्टीज, वेलस्पुन, यजत इवेंट्स है।

Post Author: Vijendra Upadhyay