‘चेकमेट!’ सेन थॉम अकादमी में प्रथम देवास अंतर्राष्ट्रीय ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट की शुरुआत

‘चेकमेट!’ सेन थॉम अकादमी में प्रथम देवास अंतर्राष्ट्रीय ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट की शुरुआत

6 टाइटल्ड खिलाड़ी, 110 रेटेड खिलाड़ी और विदेश से 3 खिलाड़ी एसटीए में एकत्रित

देवास।  सेन थॉम अकादमी, भोपाल रोड, देवासमें प्रथम देवासअंतर्राष्ट्रीय ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत हुई। दो दिवसीय इस टूर्नामेंटमैं 326 से अधिक प्रतिभागी सैन थॉम अकादमी के परिसर में एक साथ खेल रहे हैंजो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है । 6 टाइटल्ड खिलाड़ियों, 110 रेटेड खिलाड़ियों और विदेश (श्रीलंका और नेपाल) के 3 खिलाड़ियों की उपस्थिति से यह आयोजन देवास के लिए एक अभूतपूर्व बन गया है। देवास के 106 खिलाड़ी भी शतरंज मेंअपनी बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन कर रहे हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना नृत्य और दीप प्रज्ज्वलन द्वारा सर्वशक्तिमान की उपस्थिति के आह्वान के साथ हुई। संस्था के अध्यक्ष श्री सुनील थॉमस एवं निदेशक श्रीमती हैंसी थॉमस ने अतिथियों का स्वागत पौधे भेंट कर किया।

टूर्नामेंट की शुरुआत श्री ऋषव गुप्ता आईएएस कलेक्टर, देवास और श्री पुनीत गहलोत आईपीएस, एसपी, देवासद्वारा उद्घाटन चाल के साथ हुई। अंतरराष्ट्रीय ग्रैंड मास्टर श्री श्रीराम झा ने टूर्नामेंट के उद्घाटन की घोषणा की.

 श्री ऋषव गुप्ता ने अपने संबोधन में माता-पिता को अपने बच्चों को शतरंज के खेल में आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया और प्रेरित किया। श्री। पुनीत गहलोत ने वहां मौजूद युवा मन को इससुनहरे मौके का भरपूर उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। मप्र के पहले अंतरराष्ट्रीय मास्टर और मप्र शतरंज तदर्थ समिति के संयोजक श्री अक्षत खंपरिया ने कहा, ‘’यह टूर्नामेंट मप्र शतरंज के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।‘’ श्रीश्रीराम झा, संस्था द्वारा की गई व्यवस्था से बेहद प्रसन्न हुए, उन्होंने एसटीए में इस टूर्नामेंट के लिए किए गएउत्तम तथा श्रेष्ठइंतज़ामों की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।देवास जिला पंचायत के सीईओ श्रीहिमांशु प्रजापति, श्रीलंका के शतरंज खिलाड़ी श्री करुणा नायके, शतरंज सम्राट पत्रिका के संपादक श्री नंद किशोर जोशी और ऑल इंदौर शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनिल फतेहचंदानीभी उपस्थित रहे। श्री कुशाग्र और श्रीआर्यन जैसे इंटरनेशनल मास्टर्स और माधवेंद्र प्रताप शर्मा, अश्विन और प्रखर जैसे अन्य शीर्ष शतरंज खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में खेल रहे हैं।

देवास शतरंज एसोसिएशन द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता मप्र शतरंज तदर्थ समिति और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के बैनर तले हो रही है।

Post Author: Vijendra Upadhyay