देवास पुलिस ने किया कन्नौद गोलीकांड का पर्दाफाश

देवास पुलिस ने किया कन्नौद गोलीकांड का पर्दाफाश

ब्लाइंड मर्डर में मृतक की पुत्री व पत्नी ही निकली मास्टर माइंड

शूटर सहित 04 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त

देवास। गत 22 नवंबर 2024 को सुबह 7 बजे कन्नौद के शासकीय चिकित्सालय से सूचना प्राप्त हुई कि निसार पिता मुशर्रफ अली, उम्र 45 वर्ष, निवासी जन्ना मैदान, कन्नौद को सतवास रोड पर उनके घर के सामने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सीने में गोली मारी गई। परिजनों ने निसार अली को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद केतन अडलक, और थाना प्रभारी कन्नौद तहजीब काजी अपनी टीम के साथ तुरंत अस्पताल पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। परिजनों की शिकायत पर थाना कन्नौद में अपराध क्रमांक 830/2024 के तहत धारा 130(1) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद ने दो विशेष टीमों का गठन किया। इन टीमों ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। घटना में प्रयुक्त 12 बोर कट्टा, एक खाली खोखा और मोबाइल फोन को जब्त किया गया।

इन्हें किया गिरफ्तार

पुलिस ने विशाल पिता अशोक, उम्र 22 वर्ष, निवासी फरीदाबाद, हरियाणा (वर्तमान में संजीवनी नगर, थाना खजराना, इंदौर, दीपक पिता मढिया, उम्र 19 वर्ष, निवासी बाघ टांडा, जिला धार (वर्तमान में खजराना, इंदौर, रुकसाना बी पति निसार अली, उम्र 42 वर्ष, निवासी बीएसएनएल ऑफिस, सतवास रोड, कन्नौद तथा सिमरन पिता निसार अली, उम्र 18 वर्ष, निवासी बीएसएनएल ऑफिस, सतवास रोड, कन्नौद को गिरफ्तार किया है।

इनका रहा सराहनीय कार्य

इस सफलता में थाना प्रभारी कन्नौद तहजीब काजी, उपनिरीक्षक राहुल रावत, दीपक भोण्डे, प्रआर अशोक जोसवाल, मोहनसिंह, दीपक अग्निहोत्री, आरक्षक बालकृष्ण छापे, राजेंद्र, देवेंद्र, निकेतन, महेश, रविराज, योगेंद्र, मआर मुस्कान चौहान, कामिनी जाट, निशा मेहर, साइबर सेल के प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर, और आरक्षक मोनू राणावत ने विशेष योगदान दिया।

Post Author: Vijendra Upadhyay