जानकी गंगोलिया ने जीती एसयूवी – जियो बीपी की स्कीम में मिला शानदार इनाम
इंदौर। जियो बीपी अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर विशेष योजनाएं लेकर आता है, जिससे उन्हें आकर्षक लाभ मिलते हैं। इसी कड़ी में “पेट्रोल भरवाओ, एसयूवी जीतो” स्कीम चलाई गई थी। इस स्कीम के तहत, ग्राहक जियो बीपी पंप पर ₹200 या उससे अधिक का पेट्रोल भरवाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराकर भाग ले सकते थे। इस स्कीम के तहत बिलावली निवासी जानकी गंगोलिया ने ब्रांड न्यू एसयूवी कार जीतकर बड़ा इनाम हासिल किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में जियो बीपी के सीईओ श्री हरीश मेहता जी ने विजेता जानकी गंगोलिया को कार की चाबी सौंपी। इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी संजय कौशिक (आरएसएम), पंकज सिंह (स्टेट हेड), प्रदीप झा (एसओएम) और वैभव शर्मा (एरिया मैनेजर, देवास) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आरओ ऑपरेटर नवीन डंग (मांगलिया) ने सभी ग्राहकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह की स्कीम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अनिलराज सिकरवार, विजेंद्र उपाध्याय सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।