देवास। महापौर सुभाष शर्मा एवं आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश पर नगर निगम जल प्रदाय शाखा एवं परियोजना विभाग द्वारा शहर की जलापूर्ति को सुदृढ एवं सुचारू कर नागरिको को पर्याप्त जलापूर्ति करने हेतु क्षिप्रा संयंत्रालय से 250-250 एचपी के दो मोटर पम्पो को चालू किया गया। आज पंपों को चलाकर पाईप लाईन की टेस्टिंग कर टंकियां भरी गई। 7 घंटे मोटर चलाई जिसमें वाल्व एवं लाईन दुरूस्त पाई गई।
निगम परियोजना सहायक यंत्री जेपी वर्मा एवं आरके शर्मा, तोफिक खान ने संयुक्त रूप से इस संबंध मे जानकारी देते हुये बताया कि क्षिप्रा संयंत्रालय पर पूर्व मे एक मोटर पम्प से शहर को जल वितरण व्यवस्था की जाती थी, जिससे शहर के कई हिस्सो मे पानी पर्याप्त प्रेशर से नही पुहॅच पाता था। इस स्थिती से निपटने हेतु क्षिप्रा प्लांट पर दो मोटर पम्पो को प्रारंभ किया गया। इन मोटर पम्पो के प्रारंभ करने से 3 एमएलडी पानी की मात्रा बढेगी, जो नया राजानल योजना से प्रभावित हो रहे क्षेत्रो मे आवास नगर, ब्राहम्ण खेडा, तुलजा विहार, बिलावली, पठानकुआ व इनसे जुडे अन्य क्षेत्रो मे पानी की आपूर्ति की जा सकेगी। अभी वर्तमान मे इन क्षेत्रो मे दो दिवसो के अन्तराल मे पानी का वितरण किया जाता है तथा क्षिप्रा से अतिरिक्त 3 एमएलडी पानी मिलने पर एक दिवस छोडकर पानी दिया जा सकेगा।