चोरी की झूठी रिपोर्ट करने वाले फरियादी से ही पुलिस ने बरामद की बाइक

चोरी की झूठी रिपोर्ट करने वाले फरियादी से ही पुलिस ने बरामद की बाइक

देवास। बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में थाना नाहर दरवाजा पुलिस ने एक ऐसे फरियादी को पकड़ा जिसने खुद ही अपनी मोटर साइकिल चोरी होने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

दिनांक 25 जुलाई 2024 को अभिजित देव पिता शशिकांत देव उम्र 44 वर्ष निवासी सन सिटी 2 देवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मछली मार्केट मीठा तालाब से उसकी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 41 जेडी 1488 चोरी हो गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 250/2024 धारा 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल और थाना प्रभारी नाहर दरवाजा निरीक्षक मंजु यादव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के साथ मुखबिर तंत्र सक्रिय कर जांच जारी रखी। करीब डेढ़ साल बाद 31 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फरियादी अभिजित देव के कब्जे से ही वही मोटर साइकिल बरामद कर ली।

पूछताछ में अभिजित देव ने बताया कि उसका सिविल स्कोर खराब होने के कारण उसने अपने दोस्त प्रतीक देशमुख पिता संभाजी राव देशमुख निवासी सिद्दराज नगर, देवास के नाम से मोटर साइकिल फाइनेंस पर खरीदी थी। उसने किश्तें समय पर न भर पाने के कारण जब प्रतीक देशमुख ने दबाव बनाया तो उसने बाइक चोरी होने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस और फाइनेंस कंपनी को गुमराह किया।

पुलिस ने आरोपी अभिजित देव से सुजुकी जीक्सर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 41 जेडी 1488 कीमत लगभग एक लाख 26 हजार रुपये की जब्त की है। आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नाहर दरवाजा निरीक्षक मंजु यादव, प्रआर भगवान सिंह राठौर, आर विकाश पटेल और विशाल की सराहनीय भूमिका रही।

Post Author: Vijendra Upadhyay