सेंट थॉमस स्कूल में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया

सेंट थॉमस स्कूल में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया

देवास। सेंट थॉमस स्कूल, देवास में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह, गर्व और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा II ‘A’ के विद्यार्थियों द्वारा एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और गौरवशाली इतिहास का सुंदर प्रदर्शन किया गया। नन्हे विद्यार्थियों की प्रस्तुति अत्यंत मनमोहक और सराहनीय रही।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई, जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने सूचनाप्रद लेख, मधुर मध्यप्रदेश गीत तथा रोचक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य के इतिहास, भूगोल और संस्कृति के बारे में अपना ज्ञान और उत्साह प्रदर्शित किया। संपूर्ण वातावरण में देशभक्ति और गर्व की भावना व्याप्त थी।

उप-प्राचार्य श्री जयेश रेगे ने अपने प्रेरणादायी संदेश में विद्यार्थियों को अपने राज्य की विरासत पर गर्व करने तथा उसके विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। उनका संदेश एकता, प्रगति और सांस्कृतिक गौरव की भावना से ओतप्रोत था।

कार्यक्रम का समापन निदेशक श्री साजू सैमुअल, अध्यक्ष श्रीमती जेमी सैमुअल, उप-प्राचार्य श्री जयेश रेगे तथा हेडमिस्ट्रेस श्रीमती श्वेता तेनी द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ और बधाई देकर किया गया। सभी ने विद्यार्थियों के उत्साह, सृजनात्मकता और उत्कृष्ट प्रस्तुति की प्रशंसा की।

यह दिवस विद्यार्थियों के लिए “भारत के हृदय प्रदेश” मध्यप्रदेश के गौरवशाली इतिहास और एकता का प्रेरणास्रोत बन गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay