विंध्याचल अकादमी में हर्षोल्लास से मनाया गया वसंत पंचमी पर्व
देवास। विंध्याचल अकादमी में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय परिसर में स्थित मां सरस्वती के मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस शुभ अवसर पर संपूर्ण विद्यालय को आकर्षक रंगोली एवं फूलमालाओं से सुसज्जित किया गया, जिससे वातावरण पूर्णतः भक्तिमय एवं उल्लासपूर्ण बन गया।
वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में विद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सामूहिक गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत सामूहिक गीतों की एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के ख्यात व्यवसायी एवं संघ कार्यकर्ता अशोक सोलंकी उपस्थित रहे। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मां सरस्वती के जन्मोत्सव के अवसर पर समस्त शिक्षकगणों ने पीले वस्त्र धारण किए। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने घरों से लाए गए पीले रंग के खाद्य पदार्थों को एकत्रित कर सामूहिक समरसता भोज के रूप में ग्रहण किया गया, जिससे सामाजिक समरसता एवं सहभागिता का सुंदर संदेश दिया गया।
सामूहिक राष्ट्रगीत प्रतियोगिता के उद्देश्य पर विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। वहीं विद्यालय के निदेशक सार्थक गुप्ता ने विभिन्न कक्षाओं के विजेता समूहों की घोषणा की।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, श्रीमती बीना गुप्ता, निदेशक सार्थक गुप्ता, प्रबंधक उदय टाकलकर, प्राचार्य श्रीमती मानसी दिघे सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती वैशाली कानूनगो ने किया।


