वरिष्ठ नागरिक संस्था में गणतंत्र दिवस मनाया

देवास। वरिष्ठ नागरिक संस्था द्वारा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। प्रात: 8 बजे झंडावंदन कार्यक्रम हुआ। संस्था अध्यक्ष डॉ. भाले द्वारा विशेष संदेश दिया गया कि हमें जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण सुरक्षा में सहयोग देना चाहिये। उपस्थितजनों को स्वच्छ देवास का संकल्प भी दिलाया गया। वरिष्ठजनों का है यह संकल्प, उत्तम स्वास्थ्य के लिये स्वच्छता ही विकल्प । अपने उद्बोधन में डॉ. भाले ने वरिष्ठजनों को संस्था द्वारा चलाई जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने की सलाह दी। संस्था द्वारा संचालित दिवाकेन्द्र में (वरिष्ठ सहायता केन्द्र) आकर उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग करें। शीघ्र ही वरिष्ठजनों के व्यायाम हेतु टीएमटी मशीन भी लगाई जा रही है। प्रतिमाह एक फिल्म दिखाने की भी योजना है। वरिष्ठ नागरिकों को राष्ट्रीय नीति के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम होते है उनमें सभी को भाग लेना चाहिये। कार्यक्रम में वरिष्ठ कवियों श्री नवगोत्री एवं श्री मांडलिक ने राष्ट्रभक्ति से युक्त कविता पाठ किया। उपस्थितजनों ने राष्ट्रध्वज की वंदना की। उक्त जानकारी वरिष्ठ नागरिक संस्था उपाध्यक्ष ओ.पी.पाराशर ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply