(मोहन वर्मा – 9827503366)
देवास पुलिस के खाते में एक और सफलता दर्ज हो गई जब 02 फरवरी की रात डकैती की वारदात को अंजाम देने को तैयार बैठे पारदी गिरोह को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धरदबोचा.सात अपराधियों की इस गैंग के पास से पुलिस ने रिवाल्वर,कट्टे सहित धारदार हथियार और जिंदा कारतूस भी जप्त किये है .
पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह द्वारा बुलाई प्रेस वार्ता में मिली जानकारी के अनुसार 02 तारीख की रात पौने बारह बजे के करीब मुखबीर से सूचना मिली कि ए.बी रोड पर बिलावली के पास स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास सात बदमाश हथियारों से लैस होकर डकैती का प्लान कर रहे है .सूचना पर क्राइम ब्रांच और बैंक नोट प्रेस थाना स्टाफ मौके पर पहुंचा जहाँ गिरोह वारदात को अंजाम देने के लिए पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ियों में छुपकर घात लगाये बैठा था. पुलिस की घेराबंदी से पकडे सातों बदमाशों ने भागने का काफी प्रयास किया मगर सफल नही हो सके.अपराधियों की तलाशी लेने पर एक 12 बोर देशी कट्टा,04 जिंदा कारतूस, एक बत्तीस बोर देशी रिवाल्वर,खटकेदार चाकू.लोहे का सरिया,फलिया, और एक सतूर बरामद किया गया जो अपराध को अंजाम देने के लिए बदमाश अपने साथ लिए बैठे थे.
पकड़े गये अपराधियों का सरगना मस्ताना पिता रघुनाथ पारदी उम्र 35 वर्ष लाखाहेदा थाना घट्टिया जिला उज्जैन का बताया जाता है जो अपने साथी दयालु पिता अफिनिया पारदी उम्र 21 वर्ष निवासी सामसी थाना जावर,नकुस पिता चोकस पारदी उम्र 24 साल,बाबी पिता दुपेश पारदी उम्र 20 वर्ष एवं दुपेश पिता चोकस पारदी उम्र 40 वर्ष निवासी बजरंगपुरा पीथमपुर एलादी पिता समलेर पारदी उम्र 35 वर्ष निवासी कटक्या थाना सावेर और संजू पिता ताबेदार पारदी उम्र 32 साल निवासी कन्दरिया थाना भेरुगढ़ के साथ मिलकर डकैती को अंजाम देने वाले थे
जानकारी के अनुसार गिरोह का सरगना मस्ताना पारदी तथा अन्य दो आरोपियों के खिलाफ थाना वन टाउन जिला विशाखापत्तनम आंधप्रदेश में अपराध 157/2010 दिनांक 04.08.2010 धारा 457,380 का अपराध पंजीकृत होकर आरोपी की तलाश जारी थी.
पुलिस अधीक्षक अंशुमानसिंह की कर्य्यौजना अनुसार तथा अति.पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार के मार्गदर्शन,नगर पुलिस अधुक्षक टी एस बघेल के के निर्देशन में हुई इस कार्यवाही में बीएनपी थाना प्रभारी उमरावसिंह,आर सी कल्थिया,आर के बारोठा,रूपेश वाईस्कर, शिवकुमार,भगवती प्रसाद,नंदकिशोर,कल्याण,दिनेश राठौर,मानसिंह,मनोज पटेल,जावेद खान,जितेन्द्र गोस्वामी,देवेन्द्र सोलंकी,धर्मराज,यशवंत तोमर, शिवप्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रहीए है, जिसके लिए पुलिस अधीक्षक अंशुमानसिंह द्वारा टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है.