पद्मजा स्कूल का 34 वां वार्षिकोत्सव संपन्न

देवास। पद्मजा स्कूल में 4 फरवरी को 34 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में 23 प्रोग्राम रहे जिनमें 290 बच्चों ने भाग लिया। माँ सरस्वती की आराधना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्राचार्य डॉ. कोमल जैन ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने गणेश वंदना, नवराई, दुर्गा वंदना, छमछम, बोलो तारा रारा , गलती से मिस्टेक, काला चश्मा आदि कई नृत्यों के साथ एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी। नाटकों के माध्यम से सोशल मीडिया पर कटाक्ष किया गया। अनेकता में एकता को दर्शाते हुए नाटक की उपस्थित दर्शकों ने सराहना की। कार्यक्रम में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले कक्षा 12 वीं के नयोनय वाघ, रोहित जैन, यश सुर्वे एवं प्रज्वल सक्सेना को प्रमाण पत्र एवं 1000 रू का पारितोषिक दिया गया।
स्कूल रिपोर्ट का वाचन विकास देशमुख ने दिया। कार्यक्रम में स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता में विद्यालय को द्वितीय पुरस्कार मिलने पर सभी ने करतल ध्वनि से हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर लगभग 2000 बच्चे व अभिभावक उपस्थित थे। अंत में अगले वर्ष की योजनाओं की जानकारी दी एवं उपस्थित बच्चों को स्वच्छता अभियान में प्रथम आने का संकल्प दिलाया। आभार उप प्राचार्य स्वप्निल जैन ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply