मोहन वर्मा, देवास
देवास. कल शाम मीठा तालाब के पास हुई लूट की वारदात के आरोपियों को पकड़ने में एक ही दिन में पुलिस को सफलता हासिल हुई है. आज शाम नाहर दरवाजा पुलिस थाने पर हुई प्रेसवार्ता में दी गयी जानकारी के अनुसार कल शाम मीठा तालाब के पास एक पुलिया पर बैठे चार बदमाशों ने वहाँ से होकर निकलने वाले दो राहगीर युवकों दिलीप पिता राजकुमार निवासी बीएनपी और उसके दोस्त नीरज को रोककर चाकू की नोक पर उनसे 10 हजार रूपये और पर्स में रखे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पेनकार्ड, आदि लूट लिए थे. युवकों द्वारा थाने में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही थी.
थाना नाहर दरवाजा में अपराध क्रमांक 43/18 धारा 392 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और फरियादियो द्वारा बताये गए हुलिए के अनुसार इरफ़ान पिता भुरु कुरैशी, जीशान पिता सलीम शैख़, फ़िरोज़ पिता शफीक शाह और असरार पिता आशिक निवासी पठानकुवा से लूटे हुए दस हजार रूपये और अन्य सामान तथा वारदात में इस्तेमाल चाकू और यामाहा मोटरसायकिल क्रमांक एमपी 41- एमटी 4352 को जब्त किया गया. बताया जाता है कि चारो ही आरोपियों के खिलाफ पहले से ही अपराधिक प्रकरण दर्ज है. इस त्वरित कार्यवाही में पुलिस विभाग के जगदीश पटेल, बी.आर.पुरोहित, महेंद्र सिंह, पी.एस.रावत, आनंदसिंह, कमल पारगी, नितेश दिवेदी, मदनलाल तथा प्रीति मालवीय का सराहनीय योगदान रहा जिसके लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम के सभी सदस्यों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.