परिवहन अधिकारी के खिलाफ लोकायुक्त में की शिकायत

प्रतिदिन डेढ लाख रूपये की उगाही का आरोप

देवास। आर.टी.आई कार्यकर्ता मेहमूद शेख द्वारा मुख्यमंत्री, लोकायुक्त महानिदेशक म.प्र. शासन को शिकायत कर देवास डी.टी.ओ. ज्ञानेन्द्र वैश्य द्वारा देवास परिवहन कार्यालय में परिवहन संबंधी कार्य के लिये शासकीय शुल्क के अलावा भ्रष्टाचार स्वरूप भिन्न भिन्न कार्यो के लिये परिवहन विभाग में तैनात प्रायवेट व्यक्तियों के माध्यम से प्रतिदिन करीब एक लाख पचास हजार रू की राशि उगाही जा रही थी। उक्त शिकायत के आधार पर लोकायुक्त महानिदेशक भोपाल कार्यालय के आदेश पर लोकायुक्त कार्यालय समाधान भवन द्वारा शिकायत पंजीयन क्रमांक 8286/सी/17 पर दर्ज की है। लोकायुक्त कार्यालय समाधान भवन भोपाल द्वारा पत्र क्रमांक 11883/शि.पंजी.क्रमांक 4286/ सी/17 द्वारा एक पत्र ईदगाह रोड निवासी मेहमूद शेख को भेजकर देवास जिला परिवहन अधिकारी ज्ञानेन्द्र वैश्य के खिलाफ शिकायती आवेदन में उल्लेखित तथ्यों के समर्थन में शपथ पत्र एवं सुसंगत दस्तावेज 6 मार्च को कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु पत्र भेजा है।
यह था मामला
वर्तमान देवास जिला परिवहन अधिकारी ज्ञानेन्द्र वैश्य द्वारा सभी परिवहन संबंधी कार्य के लिये शासकीय शुल्क के अलावा भ्रष्टाचार स्वरूप भिन्न भिन्न कार्यो के लिये भ्रष्टाचार किया जा रहा था जिसमें मोटर सायकल एनओसी के लिये शासकीय शुल्क के अलावा 200 रू प्रति गाडी, बसों के फिटनेस के लिये 1000 रू, ट्रकों के फिटनेस के लिये 1500, कारों की एनओसी के लिये 500, हेवी कमर्शियल लायसेंस के लिये 1200, लाईट लायसेंस के लिये 100 , बसों व ट्रकों के ट्रांसफर के लिये 800 रू प्रति गाडी, बसों व ट्रकों के लिये 3 से 5 हजार के बीच प्रतिगाडी, टाटा मैजिक, पेसेंजर व लोडिंग के फिटनेस, परमिट व ट्रांसफर के लिये 1000 रू, अपने निजी कर्मचारी पप्पू शाजापुर के माध्यम से वसूली जाती थी। पप्पू शाजापुर ज्ञानेन्द्र वैश्य के साथ वर्ष 2014 से शाजापुर जिले से जुड़ा हुआ है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply