केलादेवी मंदिर में चैत्र नवरात्री पर होने वाली श्रीराम कथा के आयोजन को लेकर समिति के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न
देवास। चैत्री नवरात्री के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष माँ कैलादेवी मंदिर मिश्रीलाल नगर में होने वाली भव्य श्रीराम कथा के तारतम्य में माँ कैलादेवी मंदिर उत्सव समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 21 मार्च से भारत के प्रसिद्ध रामकथाचार्य मझले मुरारी बापू द्वारा होने वाली श्रीराम कथा की तैयारी को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण निर्णय लिये जिसमें श्रीराम कथा का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा, कथा प्रसंग में होने वाले श्रीराम विवाह की व्यापक तैयारी के साथ सुंदर झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा। श्रोताओं के बैठने की पृथक पृथक व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई।
कथा के दौरान होने वाले निशुल्क विवाह सम्मेलन को लेकर समिति ने निर्णय लिया कि विवाह मुहुर्त न होने के कारण वैदिक पद्धति से विवाह होना संभव नहीं है अत: वैश्य समाज के निशुल्क विवाह सम्मेलन की तारीख आगामी बैठक में तय होगी। समिति की अगली बैठक जिसमें पदाधिकारी, सदस्य एवं कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। उक्त बैठक 8 मार्च गुरूवार को दोपहर पश्चात 4 बजे कैलादेवी मंदिर में संपन्न होगी। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी कथा संयोजक रायसिंह सेंधव अध्यक्ष म.प्र.पा पु नि, पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, पूर्व महापौर रेखा वर्मा, कथा आयोजक मन्नुलाल गर्ग, डॉ. डी.पी. श्रीवास्तव, रमण शर्मा, ओ.पी. तापडिया, अजबसिंह ठाकुर, दीपक गर्ग, मोहन श्रीवास्तव, दिनेश सांखला आदि ने कथा स्थल का अवलोकन कर पांडाल की रचना की रूपरेखा तैयार की। उक्त जानकारी समिति के प्रवक्ता चेतन उपाध्याय ने दी।