रंगपंचमी पर लोगों ने जमकर खेला रंग- खूब उड़ा गुलाल 

मोहन वर्मा, देवास

देवास में रंगपंचमी का पर्व खूब जमकर मनाया गया. पंचमी की पूर्व संध्या से ही घरों,दुकानों और बाज़ारों में रंग गुलाल उड़ने लगा था.एक और जहाँ स्कूली छात्र छात्राओं ने स्कूल की छुट्टी होते ही अपने यार दोस्तों को रंग में रंगने की शुरुवात कर दी थी तो वहीं बाजारों में भी रंग और गुलाल का अच्छा खासा असर दिखाई देने लगा था, रंगों की दुकानों पर देर रात तक लोगों की खासी भीड़ भी देखी गई.

      रंगपंचमी पर लोग सुबह से ही रंग और गुलाल से लेस होकर अपनी अपनी दोस्तों की टोली में निकल पड़े थे और जगह जगह एक दुसरे को रंग गुलाल लगाते,शहर भर में धूम मचाते नजर आ रहे थे.कालोनियां में घरों घरो बच्चों की उधम और बड़ों के रंगे पुते चेहरों से रंगपंचमी का उल्लास साफ़ नजर आ रहा था. 

        शहर के प्रशासनिक अधिकारीयों ने भी त्यौहार का भरपूर आनन्द लिया, जिलाधीश आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह के यहाँ प्रशासनिक अधिकारीयों ने इकठ्ठा होकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएँ दी. चामुंडा काम्प्लेक्स परिसर पर पत्रकारों द्वारा भी इस बार सामूहिक रूप से रंगपंचमी मनाई गई.

         सुबह 11 बजे से राधाकृष्ण फाग यात्रा निकाली गई जिसमे ढोल ढमाकों और डीजे की धुन पर नाचते युवाओं की टोली, गुलाल और पानी की पिचकारी से हरेक को सराबोर करते लोगों की मस्ती के साथ सामाजिक समरसता का सन्देश देती ये यात्रा जवाहर चौक से शुरू होकर खेडापति मन्दिर पर समाप्त हुई.

         पुलिस और प्रशासन की चुस्त और मुस्तैद व्यवस्था से लोगों ने अपनी अपनी मस्ती से शांतिपूर्वक पर्व का आनन्द लिया.

 

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply