कला कुंभ द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ आज
देवास। कला कुम्भ फोटोग्राफी क्लब देवास अपने वरिष्ठ क्लब मेम्बर और शहर के प्रतिष्ठित फोटोग्राफर कैलाश सोनी की एकल तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है। प्रदर्शनी का शुभारंभ आज 9 मार्च को शाम 7.30 बजे स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर में कवयित्री प्रफुल्लता जाधव द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के विशेष अतिथि जिलाधीश आशीष सिंह , महापौर सुभाष शर्मा, अमेरिका से आर्ई रिसर्चर डॉ अम्बा साराह कोडवेल होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता साहित्यकार जीवनसिंह ठाकुर एवं दिलीपसिंह जाधव होंगे। प्रदर्शनी मेें कलात्मक दृष्टिकोण से समाज को दिशा देने वाले कुछ चुनिंदा कला साधकों का भी सम्मान होगा। जिनमें चित्रांगद, दिनेश सोनी, राजदीप, तनवीर फारूकी और देवेन्द्र शर्मा शामिल हैं । यह प्रदर्शनी 11 मार्च तक जारी रहेगी । कला कुंभ ने सभी कला प्रेमियों से अपील की है कि प्रदर्शनी में अवश्य पधारें।