किसान सम्मलेन शाजापुर में ओर देवास R T O को है बस का टारगेट….

किसान सम्मलेन की भीड़ के टारगेट के आगे बच्चो की पढ़ाई से खिलवाड़
सोमवार को शाजापुर में हो रहे किसान सम्मेलन को लेकर देवास RTO को प्रशासन द्वारा बस एकत्रित करना का टारगेट दिया गया है। जिसके अंतगर्त RTO द्वारा देवास के सभी स्कूलों को उनकी बस एक दिन के लिय अधिकृत करना का नोटिस दिया गया है।
इस सम्मेलन में प्रदेश के नायक शिवराज जी चौहान की सभा भी रहेगी जहाँ वह अपनी बड़ी-बड़ी योजनाओ से किसानों को लाभवांवित करेगे।
खेर यह सरकारी मामला है पर यह कहा तक अनुचित है की आपकी हर सभा में आप प्रायवेट स्कूलो की बसो को अधिकृत करे।
ऐसे में स्कूलो के बच्चे केसे स्कूल जायेगे ओर अपनी पढ़ाई केसे जारी रखेगे। वेसे भी गर्मी के चलते स्कूलों का समय अभी कम है जिसमे बच्चो का अप्रैल में अपने कोर्स को पूरा करने का जो टारगेट है उसका समय कम पड रहा है।
पर यह कोई भी सरकारी अधिकारी या नेता इस बात को नही सोचेगा ना ही अभिभावक उस बात पर ध्यान देगे।
लेकिन इस प्रकार की राजनीतिक रोटियो को सेकने के लिय स्कूल ओर स्कूल के बच्चे कब तक अपनी पढ़ाई ओर अपनी सुविधा की बलि देना पड़ेगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply