जामगोद में खुलेगी शासकीय 6 करोड़ की लागत से पोषण आहार शासकीय फैक्ट्री 200 से अधिक महिलाओं को मिलेगा रोजगार

मंत्री दीपक जोशी ने किया भूमिपूजन
देवास। उज्जैन संभाग के ग्राम जामगोद में 6 करोड़पति रू की लागत से शासकीय पोषण आहार फैक्ट्री खुलेगी जिस का भूमि पूजन प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री दीपक जोशी ने भूमि पूजन रविवार को ग्राम जामगौद ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक जोशी संबोधित करते हुए कहा कि जामगोद गांव सौभाग्यशाली है कि इतनी बड़ी फैक्ट्री खुलने जा रही है । जामगोद गांव सौभाग्यशाली गांव की इतनी बड़ी शासकीय फैक्ट्री यहा खुल रही है 6 माह में यहा बनकर तैयार हो जाएगी इसमें 200 से अधिक महिलाओं एवं माता बहनों को स्व सहायता समूह के माध्यम से रोजगार मिलेगा । टेक होम राशन नामक इस फैक्ट्री में मध्य प्रदेश शाजापुर आगर उज्जैन नीमच मंदसौर से उज्जैन संभाग के जिलों के आंगनवाड़ी मे इसका पोषण आहार जायेगा । ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एसडीओ अमरसिंह नाहार ने बताया कि हेमंत चौहान ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कार्य 6 माह मे पूर्ण हो जाएगा इसके बाद महिला बाल विकास विभाग को सौप देंगे इसका संचालन महिला बाल विकास विभाग करेगा ।
कार्यक्रम को भाजपा अजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कमल कमल , मंडल अध्यक्ष ईश्वर बरखेड़ी, जिला मंत्री धर्मेंद्र चौधरी , जामगोद सरपंच विष्णु वर्मा खटांबा सरपंच प्रतिनिधि विवेक सिंह राजपूत कार्यक्रम को संबोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन कमल अहिरवार ने किया तथा आभार सचिव जय सिंह सोलंकी ने माना।
इस अवसर पर खटांबा सरपंच प्रतिनिधि विवेक सिंह राजपूत शेर सिंह राजपूत जमील खान भगवान सिंह राजपूत रवि वर्मा राजेश वर्मा केसर सिंह सोलंकी रमाकांत सोमालिया, महेश योगी, सादिक खां, अरविंद तिवारी सहित सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply