देवास। बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए देहली पब्लिक वल्र्ड स्कूल में 21 अपै्रल से ग्रीष्मकालीन शिविर चल रहा है।
जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ जैसे नृत्य, वाद्य, कराते, रायफल शूटिंग, पेंटिग एवं अभिनयकला आदि का प्रशिक्षण योग्य शिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। अभिनय कला के लिए (युके. हेलन ‘ओ’ ग्रेडी) की सदस्या रिचा, निलिमा गुप्ता एवं प्राची द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा सभी अभिभावकों को उनके बच्चों की प्रषिक्षण प्रक्रिया को देखने हेतु आमंत्रित किया गया। अभिभावकों ने बच्चों की गतिविधियों को देखकर हर्ष व्यक्त करते हुए सराहा। शिविर का समापन 10 मई को होगा।

