देवास। भारत विकास परिषद की महिलाओंके लिए एक्सिस बैंक देवास में बैंकिंग की जानकारी के लिए कार्यक्रम रखा गया। जिसमें प्रबंधक राहुल कुमार ने एकाउंट खोलना, पैसे निकालने एवं जमा करना, एप्प द्वारा पैसे ट्रांसफर करना, ऑनलाइन धोखे से बचने के लिए जागरूक रहना एवं बचत की योजनाएं एवं बैंक से संबंधित अनेक जानकारियां विस्तार से दी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में बैंक मैनेजर राहुल कुमार का स्वागत परिषद की दोनों उपाध्यक्ष स्वाति मुंदड़ा एवं राजश्री सोनी ने किया। इस अवसर पर विक्रम आप्टे एवं सुरेश डसानिया विशेष रूप से उपस्थित थे। उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक वृषाली आप्टे ने दी। आभार रचना तलाटी ने माना

