देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने बताया कि प्रशासन द्वारा यह कहा गया था कि हम जल्दी से जल्दी देवास इंदौर के बीच सिटी बस का संचालन कर देंगे। परन्तु आज तक प्रशासन ने देवास इंदौर के बीच चलने वाली सिटी बस को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है।
इसी के विरोध में आज रविवार दिनाक 29 जुलाई 2018 को दोपहर 1:00 बजे सयाजी द्वार के सामने शहर कांग्रेस एवं देवास इंदौर अप-डाउननर्स संघ के साथ मुख्यमंत्री विधायक एवं महापौर का पुतला जलाया जाएगा। देवास इंदौर अप डाउनर्स संघ के समस्त पदाधिकारियों एवं कांग्रेस के समस्त नेताओं एवं पदाधिकारियों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे।