देवास। प्रति वर्षानुसार शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत हेतु दीक्षा-आरंम्भ समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को माँ शारदा के आह्वान के साथ आरंभ किया गया । संस्थान निदेशक डा. अमिताभ जोशी ने औद्योगिक जगत से जुड़े हस्तियों के मध्यअपने स्वागत भाषण में नव कोपलों को व्यावसायिक जगत कि मांग के अनुरूप पोषित करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता स्वीकारी। प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के चेयरमैन डीपिन जैन ने सुनियोजित रूप से सभी सुविधाओं के साथ शिक्षण व्यवस्थाओं के लिए नविन विद्यार्थिओं को आश्वस्त किया । कार्यक्रम के विशेष अतिथि व प्रेस्टीज के पूर्व छात्र डा. पियूष नाइक का आतिथ्य व उनकी सफलताओं ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को को गर्व कि अनुभूति करवाई । श्री नाइक ने छात्रों से कहा कि ध्येय कि एकाग्रता व चुनोतियों का आलिंगन ही सफलता को सुनिश्चित करता हैं ।
विशेष अतिथि युवा उद्यमी अंजन शाह ने सफलता के लिए उचित मनोवृत्ति, मानदंड, स्वपन सृजनात्मकता और उसके सापेक्ष कठोर परिश्रम और समानुभूति व आत्म विश्लेषण को चार मुख्य स्तंभों के रूप में दर्शाया । साथ ही उन्होंने सफलता का उचित जश्न और विफलता कि स्वीकारोक्ति पर भी बल दिया। मुख्य अतिथि इंजी. गिरीश मंगला ने अपने उद्बोधन से संस्थान कि उत्कृष्टता के लिए प्रबंधन समिति को शुभकामनाएं दी और छात्रों को बताया कि परिवर्तन की स्वीकार्यता और तदानुसार कर्तव्य निर्वहन जीवन के निर्विघन संचालन के लिया आवश्यक हैं। स्वागत के इस आयोजन में पूर्व में उत्तीर्ण छात्रों को उनकी सफलता के लिए व उच्चतम उपस्थिति के लिये पुरुस्कृत भी किया गया । संचालन डा. आशिमा जोशी ने किया एवं आभार प्रो. विकास शर्मा ने माना ।