देर रात तक भक्त भजनों का आनंद लेते रहे भक्त
देवास। आवास नगर में माता मंदिर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया भजन संध्या में देवास नगर के लाडले और देश के प्रख्यात भजन गायक द्वारका मंत्री अपनी पूरी टीम के साथ भजन प्रस्तुति देने हेतु पधारें भजन सुनने के लिए कार्यक्रम के पूर्व ही पूरा ग्राउंड भक्तो से भर गया.. इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश उपाध्याय एवं बलवंत सिंह बैस का चुनड़ी उड़ाकर स्वागत किया।। इसके बाद भजनों की प्रस्तुति प्रारंभ हुई हजारों भक्तों ने माता रानी का जय घोष लगा कर भजन संध्या प्रारंभ की गणेश वन्दना पश्चात हनुमान जी के भजन में हनुमान जी के स्वरूप में आए कलाकारों ने भक्तों को राम नाम के लड्डू खिलाए और बच्चो को टाफियां खिलाई कृष्ण भजनों … यहां देवता महान कहते हैं वहां राधा का गुलाम कहते हैं भजन पर भक्तों से खूब दाद बटोरी एकली खड़ी रे मीराबाई मीठे रस से भरयोडी राधा रानी लागे भजन पर उपस्थित बड़ी संख्या में माता बहनों ने जमकर नृत्य किया श्री मंत्री द्वारा गयी देवास वाली माता की प्रसिद्ध कथा मां चामुंडा मां का नाम लेकर काम किए जा माँ जिंदगी सवारी हर कष्ट वो निवारे से वातावरण को माता की भक्ति से ओतप्रोत कर दिया सच्ची है तू सच्चा तेरा दरबार.. ……भक्तों को दर्शन दे गई रे भजन से वातावरण मां की भक्ति में लीन हो गया और फिर काली का मां के स्वरूप को लेकर कलाकार आकाश अग्रवाल ने ऐसी प्रस्तुति दी कि लोग दांतो तले उंगली दबा कर माता रानी का स्वरूप के दर्शनसे भक्त गदगद हो गए । इस अवसर पर विधायक राजमाता गायत्री राजे पवार , दुर्गेश अग्रवाल, भरत चौधरी, बद्रीलाल जायसवाल, धर्मेन्द्र सिंह बैस, रमेश अग्रवाल, सत्यनारायण पटेल, बलराम प्रजापति, प्रिया शर्मा, कैलाश दशोरे, विनोद भावसार, बाबूलाल चौधरी, मुकेश सिंह चौहान, कमल सेंधव, आशीष अग्रवाल, पं संतोष शर्मा, मदन पाटीदार, रामगोपाल राठौर, राधेश्याम लोहार, रेखा सोलंकी, राकेश शर्मा, शरद रायकवार, शैलू मोरे,मयंक पाटीदार मां के दरबार उपस्थित दी आभार विपुल अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल ने माना।।

